Honoured to be followed by @narendramodi ji, @rajnathsingh ji, @amitshah ji @jpnadda ji on Twitter
रवि भदौरिया (Ravi Bhadoria) वर्तमान में भाजपा (BJP) बिसरख मंडल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट अध्यक्ष है । 2013 से भाजपा के आईटी सेल से सक्रिय राजनीति की शुरुवात करने वाले रवि बचपन से ही संघ से जुड़े रहे है। 2014 में रवि को लोकसभा चुनावो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर फॉलो किया । जिसके बाद रवि मोदी जी को देश में प्रधानमंत्री बनने के मिशन में लग गए । 2017 में यूपी चुनाव से पहले उनको काशी में सोशल मीडिया के भाजपा योद्धाओं के एक मीटिंग का जिम्मा मिला जहां उन्हें जनरल वीके सिंह और डॉ महेश शर्मा का साथ और आशीर्वाद मिला और वह आशीर्वाद के साथ चली यात्रा दिल्ली आकर भी नहीं रुकी।
संगठन के आशीर्वाद से गौतम बुध नगर में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मंडल अध्यक्ष की भूमिका निभाने का आदेश मिला जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी के साथ संगठन को लगातार मजबूत करने में योगदान दे रहे हैं और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को प्रशासन के साथ मिलकर सुलझा रहे हैं ।
रवि भदौरिया नौकरी और राजनीति में रुचि के साथ-साथ रंगमंच के भी कलाकार रहे हैं और अपने विचारों को प्रदर्शित करने के लिए हैं थिएटर में भी काम किया है दिल्ली की बड़ी रामलीला में भाग लिया है 2004 से लेकर 2006 तक दिल्ली की बड़ी रामलीला में भगवान राम के चरित्र को निभाते रहे हैं ।
साधारण निम्न मध्यमवर्गीय संयुक्त परिवार में जन्म लेने वाले भदौरिया की प्रारंभिक और उच्च शिक्षा दिल्ली में ही हुई। बचपन से ही अपने पिता जैसा उद्यमशील व्यक्तित्व बनने का सपना संजोते आये भदौरिया के जीवन पर पिता की छाया साफ दिखाई देती है। पिता ने बड़े संयुक्त परिवार को बड़ी कुशलता से न सिर्फ चलाया अपितु भाई बहनों उनके परिवार और अपने परिवार के सभी बच्चों को स्थापित कर आज भी रिटायरमेंट काल को गर्व और स्वाभिमान से पैतृक गांव में रह रहे हैं।
भदौरिया मूलतः उत्तरप्रदेश के आगरा जिले में बाह तहसील के रुदमुली गांव के रहने वाले हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के पैतृक गांव बटेश्वर के साथ लगा हुआ उनका गांव वीर फौजियों के लिए जाना जाता है जहां न जाने कितने शहीदों के पदचिन्ह स्थापित हैं जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा हेतु अपने प्राण त्याग दिए।
हर घर में कम से कम एक फौजी ऐसे राजपूत भदौरिया बहुल गांव से आने वाले रवि भदौरिया दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हुए बचपन से ही संघ की शाखा में जाकर राष्ट्रवाद और मातृभूमि के प्रति प्रेम का पाठ पढ़ते रहे। तीन पीढ़ियों से संघ के स्वयंसेवक के रूप में पले बड़े परिवार में स्वाभाविक झुकाव भाजपा के प्रति रहा। बचपन से बूथ पर बैठ कर, प्रत्येक चुनाव में अग्रणी भूमिका निभाने वाले रवि अपने बड़े भाई राजेश भदौरिया के निर्देशन में (जो आज भी संघ के बड़े पदाधिकारी है दिल्ली में) सतत कर्म करते रहे हैं ।