1) शुरू में मूलभूत सुविधाओं जैसे कि लिफ्ट, पार्किंग, गार्डन, बच्चों के झूला, सोसाइटी क्लब, आदि का बहुत अभाव था, सामूहिक रूप से बिल्डर से ये कार्य निष्पादित कराये
2) स्ट्रीट लाइट के लिए स्थानीय सांसद व् GNIDA से संपर्क कर, कार्य कराया I
3) ऐस सिटी से NMRC बस के सञ्चालन के लिए प्राधिकरण से बात की I
4) पुलिस चौकी के लिए बिल्डर, सांसद, SHO व् विधायक जी से मिलकर सामूहिक प्रयास किये I
5) एयरटेल ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए प्रयास किये व् एयरटेल को सोसाइटी में प्रवेश दिलवाया I
6) SBI व् PNB बैंक से ATM के लिए प्रयास किये
7) बंदरो की समस्या हेतु Divisional Forest Officer (DFO ) से बात कर बन्दर मैंटेनस टीम के साथ मिलकर पकड़वाए।
8) खस्ता हाल सड़क के लिए GNIDA के ऑफिस जाकर कई बार मीटिंग की
9) ऐस सिटी के गोलचक्कर पर हाई मस्त लाइट के लिए स्थानीय विधायक व् GNIDA अधिकारियो से मिले व हाई मस्त लग गयी है
10) हरित पट्टी में open Gym के लिए स्थानीय विधायक व् GNIDA अधिकारियो से मिले, कार्य अभी अपूर्ण है
11) कोरोना काल मै EOFO सोसाइटी टीम के साथ मिलकर जरुरतमंदो को भोजन का प्रबंधन करवाया।
दो बार अपने टावर के मित्रों के साथ मिलकर get-together पार्टी करवाई। सोसाइटी के लगभग सभी धार्मिक, सामाजिक व अन्य सुधारात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है।
सदैव सोसाइटी व टावर के निवासियों के सुख-दुख में सहभागी रहा हूँ।
मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि भविष्य में भी अपने साथी निवासियों के सुख-दुख और सोसाइटी के उत्थान के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करता रहूँगा।
जनहित कार्य किये है और आगे भी करता रहूँगा।
निष्पक्षता और ईमानदारी ही मेरा मान है।
आपके प्यार, सहयोग और आशीर्वाद की उपेक्षा रखता हु।
आपका अपना,
AOA candidate, Ace city
Om Veer Singh chaudhary
15 years of corporate experience( Telecom industry).
Working in Nokia Networks & Solution Ltd, MNC company