अरिहंत आर्डेन सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सैक्टर 1 मे स्थित है I जहां दूसरी बार युवा शक्ति टीम के 7 सादस्य विजयी हुए है सोसाइटी में एसोसिएशन के चुनाव में 2 टीम युवा शक्ति और थीम फॉर चेंज ने भाग लिया था।
इस बार विजयी सदस्यो की सूची निम्न है
नयी कार्यकारणी के लिए पूर्व अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने लिखा साथियों इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों के हम हृदय से आभारी हैं। सफल उम्मीदवारों को बधाई देने से पूर्व हम उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना अपना धर्म समझते हैं जिन्होंने से इस प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। हम चुनाव समिति के भी शुक्रगुजार हैं जिन्होंने पिछले काफी समय से अपना बहुमूल्य समय देकर इस पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं सुगमतापूर्वक पूर्ण कराने का प्रयास किया। अब हम सभी सफल उम्मीदवारों को हृदय से बधाई देते हैं और ये आशा करते हैं कि वे सभी आपसी वैमनस्य, जोकि इस प्रकार की गतिविधियों में आ ही जाता है क्योंकि वह हमारी आंतरिक क्रियाविधि का हिस्सा है, को भूलकर अब तन और मन से इस सोसाइटी के सभी निवासियों को सोहार्द पूर्ण, शांत, सुविधाजनक एवं मन को प्रफुल्लित करने वाला वातावरण प्रदान करने में निरंतर प्रयास रत रहेंगे। अपनी लेखनी को यही विराम दे हुए आप सभी को नई कार्यकारिणी मिलने की बहुत बहुत बधाई।